शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त व प्रदेश मीडिया सह प्रमुख करण नंदा ने कहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यशैली का आधार ही हिंसा है जिसका जीता जागता उदाहरण कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश में एक मात्र विधायक राकेश सिंघा का अधिकारियों के साथ व्यवहार है। कम्युनिस्ट जहां भी होते है हिंसा जरूर होती है चाहे वो विश्विद्यालय में जब विधायक राकेश सिंघा पढ़ाई करते थे , चाहे उसके बाद का हिमाचल के इनका इतिहास रहा हो , चाहे पश्चिम बंगाल हो या केरल हर स्थान पर हिंसा ही कम्युनिस्ट पार्टी का पर्याय है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि इस संकट के समय मैं जब अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा में लगे है वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बत्तमीजी करना घोर निंदनीय कृत्य है जिसकी भारतीय जनता पार्टी भर्तसना करती है।
आज इस महामारी के समय जहां भारतीय जनता पार्टी लाखों लोगों को घर पहुंचा कर राशन और खाने के इंतजाम करने में लगी है और कोई व्यक्ति प्रदेश में भूखा न सोये यह चिंता कर राशन- खाना घर-घर पहुंचा रही है वहीं कम्युनिस्ट पार्टी लोगों की सेवा न कर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने का काम कर राजनीतिक रोटियां सेक रही है, जो कि निंदनीय है। विधायक सिंघा को चाहिए था कि अगर किसी तक राहत न पहुंच सकी हो तो उनको अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से इस सेवा कार्य में लगना चाहिए था न कि कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाना चाहिए था।
शशि दत्त और करण नंदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश में जय राम ठाकुर की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए समर्पित सरकार है तथा जनता की सेवा में दिन रात लगी हुई है , अतः विपक्ष के सभी नेताओं को चाहिए कि इस संकट काल में राजनीतिक रोटियाँ न सेक कर सकारात्मक भूमिका निभाये और प्रदेश की जनता और मानवता की सेवा करे।