नई दिल्ली. इंग्लैंड के 1966 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य नॉरमैन हंटर का शुक्रवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया। लीड्स यूनाइटेड के महान नॉरमैन हंटर को कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने पर 10 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज ही उनकी नाजुक होने की खबर आई थी। उनकी उम्र 76 वर्ष थी। बता दें महामारी कोरोना वायरस से अब तक ब्रिटेन में एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
लीड्स यूनाइटेड ने हंडर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। क्लब ने कहा- हंटर की मृत्यु से क्लब का परिवार दुखी है। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इस मुश्किल वक्त में क्लब उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। बता दें कि हंडर डिफेंडर के तौर पर महज 15 वर्ष की आयु में लीड्स में शामिल हुए थे। उन्होंने क्लब के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 540 मैच खेले और 18 गोल दागे।
डॉन रेवी की कप्तानी में क्लब ने 1969 और 1974 में फर्स्ट डिवीजन का खिताब जीता। हंटर ने इस टीम के अहम सदस्य रहे। 1968 लीग कप फाइनल में आर्सेनल के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 1976 में लीड्स छोडऩे के बाद हंटर ने ब्रिस्टल सिटी और बार्न्सले के लिए भी खेला।
इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम ने वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य की मौत पर कहा- हम हंटर की मौत से बेहद दुखी हैं। इस मुश्किल समय में उनकी फैमिली और दोस्तों के साथ हमारी सहानुभूति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि हंटर विश्व कप
वर्ल्ड कप विनर फुटबॉलर नॉरमैन हंटर की कोरोना वारयस से मौत
Related Posts
Bollywood Update: Dhoni को सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं पार्थ समथान
73 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं में भूमिका निभाने वाले अभिनेता पार्थ समथान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी Dhoni को अपने जीवन…
Sports:मैनचेस्टर सिटी ने 10 साल में 5 वीं बार जीता प्रीमियर लीग खिताब
73 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली : लिसेस्टर सिटी ने अपने घर में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1…