वीएस चौहान की रिपोर्ट

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार सुबह ताजमहल पहुंचे। उन्हें देखते ही प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। बाउंसर और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे में स्मारक के अंदर ले गए। अक्षय यहां फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में भाग लेने आए हैं। इस फिल्म की शूटिंग को सारा अली खान भी आगरा आई हुई हैं। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत ताजमहल में रायल गेट से हुई।

फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के लिए ताजमहल में शूटिंग यूनिट ने स्मारक खुलने के साथ ही सामान पहुंचाना शुरू कर दिया था। रायल गेट पर वीडियो प्लेटफार्म से आगे शूटिंग नहीं हो सकती है, इसलिए वीडियो प्लेटफार्म पर सभी उपकरण सेट किए गए। अक्षय कुमार सुबह करीब नौ बजे ताजमहल पहुंचे। पूर्वी गेट से उन्होंने स्मारक में प्रवेश किया। स्मारक में प्रवेश के बाद उन्होंने सीआइएसएफ जवानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाया। इसके बाद वो शूटिंग की तैयारियां देखने लगे। अक्षय कुमार का क्रेज ताजमहल देखने आए पर्यटकों में भी दिखाई दिया, लेकिन बाउंसर व सुरक्षाकर्मियों ने उन्हेंं किसी के नजदीक नहीं जाने दिया। ताजमहल में अक्षय कुमार और सारा अली खान पर कई दृश्य फिल्माए जाने हैं। अक्षय कुमार रविवार रात आगरा पहुंचे थे, जबकि सारा अली खान रविवार शाम ही आगरा आ गई थीं। इससे पूर्व अक्षय कुमार ने मुंबई में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

ताजमहल में फिल्म शूटिंग

रायल गेट के सामने बांधी रस्सी

फिल्म की शूटिंग रायल गेट पर हो रही है। पर्यटक रायल गेट से होते हुए वीडियो प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं तो ताजमहल का मोहक नजारा सामने होता है। शूटिंग यूनिट द्वारा रायल गेट पर फोरकोर्ट की तरफ रस्सी बांधकर पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया। पर्यटकों को गेट के बराबर से स्थित निकास द्वार से प्रवेश दिया गया। इसे लेकर पर्यटक काफी निराश नजर आए।