Bollywood: बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में लगता है कि कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से दिखाई दे रहा है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार हैं जिनको कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। इस लिस्ट में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, गौहर खान, मनोज बाजपेई, सतीश शाह और सतीश कौशिक जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। इसी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन की फिल्म मैदान का निर्देशन कर रहे डायरेक्टर अमित शर्मा है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार अजय देवगन की फिल्म मैदान का निर्देशन कर रहे है डायरेक्टर अमित शर्मा को कोरोना वायरस पॉजिटिव बताया जा रहा है।
अमित शर्मा पिछले काफी समय से मैदान के पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म करने में लगे हुए थे लेकिन अब इसी बीच डायरेक्टर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद अब ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम एक बार फिर से रुक जाएगा। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अमित शर्मा ने हाल ही में अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हालांकि उन्होंने खुद को चंरटीन कर लिया है और अपने शरीर को आराम दे रहे है। कोशिश कर रहा है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए। अमित शर्मा के पॉजिटिव आने के बाद अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज में देरी हो सकती है। हालांकि उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे।
बता दें कि पिछले साल जब देश में कोरोना वायरस का कहर हुआ था तो उस वक्त भी फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी शूटिंग काफी समय से रोक दी गई थी। उसके बाद मैदान का कुछ समय पहले ही शूटिंग शुरू कर दी गई है। हम बात करें फिल्म मैदान की तो इसमे अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। ये फिल्म इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी। मैदान जिस दिन रिलीज की जाएगी उससे पहले राजामौली की फिल्म आरआरआर भी रिलीज की जाएगी।