शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद हिमाचल में कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार और भाजपा संगठन द्वारा किए गए प्रयासों और प्रबन्धों के लिए भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और राष्ट्रीय महासचिव श्री बी.एल. संतोष ने हिमाचल की पीठ थपथपाई है। केन्द्रीय नेतृत्व ने अन्य राज्यों को पहाड़ी प्रदेश हिमाचल भाजपा की कार्यशैली को अपनाने के लिए कहा जो कि हिमाचल जैसे छोटे से राज्य के लिए गर्व की बात है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव श्री बी.एल संतोष ने हिमाचल में कोरोना संकट से निपटने के लिए भाजपा संगठन द्वारा किए गए प्रबन्धों और प्रयासों की सराहना की है। श्री बी.एल. संतोष ने अपने टवीटर एकांउट से प्रदेश भाजपा की प्रशंसा करते हुए अन्य राज्यों को हिमाचल भाजपा की कार्यशैली अपनाने के लिए कहा। श्री संतोष ने अपने टवीटर संदेश में कहा कि हिमाचल ने कोरोना संकट की लड़ाई में सीमित साधनों को बावजूद शानदार और अनुकरणीय कार्य किया है जिसका अनुसरण अन्य राज्यों को भी करना चाहिए।
डा. बिन्दल ने कहा कि कारोना संकट के दृष्टिगत कफर्यू और लॉकडाउन के उपरांत हिमाचल भाजपा ने अपने संगठन और प्रत्येक कार्यकर्ता को हर समय वाईब्रेशन मोड पर रखा जिसके परिणामस्वरूप भाजपा के हर सिपाही ने समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बताया कि भाजपा ने वीडिया कांफ्रेस के माध्यम से केन्द्र स्तर से लेकर प्रदेश स्तर और प्रदेश स्तर से जिला, मंडल, बूथ और बीएलए स्तर तक बैठकें की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में अभी तक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम 325 बैठकें आयोजित की जिसमें 14,662 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
डा. राजीव ने बताया कि डिजिटल माध्यम से आपस में जुड़ाव की वजह से भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रदेश में कोरोना संकट के बीच कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा महिला मोर्चा ने रिकार्ड 15,25,427 फेस कवर सील कर लोगों में बांटे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से अभी तक 4,15,143 फूड पैकेट, 94,058 मोदी राशन किट, 1,75,23,723 रुपये पीएम केयरस और 6,84,74,001 रुपये सीएम कोविड फंड में जमा करवाए हैं।
अन्य राज्यों को भी हिमाचल भाजपा की कार्यशैली को अपनाने के लिए कहा
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…