अम्बाला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :अम्बाला बलविन्दर सिंह पुनिया ने कहा महामारी के दौरान भी आम लोगों की मुश्किलें को हल करने की बजाए अम्बाला शहर विधायक हर रोज फोटोज खिचवाते नजर आ रहें है और जो काम विधायक के करने के हैँ उन पर मौन नजर आ रहे हैं पुनिया ने कहा इस आपदा में ब्यान देना कोई कटाक्ष करना नही बलकि विपक्ष के तोर पर अम्बला शहर के लोगों की सम्स्याओं को सरकार तक पहुंचना हैं कांग्रेस इस महामारी से निपटने के लिये हरियाणा सरकर के साथ खडी है लेकिन जनहित की भावनाओ के साथ खिलवाड कांग्रेस नही होने देगी।जैसे कि अम्बला शहर सरकारी हास्पिटल में यदि जरूरत पडे तो कितने वैन्टी्लेटर उपलब्ध है और उस को चलाने के कितना स्टाफ है और यदि नही तो कितने नये वैनटीलेटर खरीदने का आँँडर दिया और कब उपलब्ध होगे। हमारे यहाँ सरकारी हास्पिटल में कितनी रैपिड टैस्ट किट उपलब्ध है ।क्यों की रैपिड टैस्ट अधिक लोगों के हो सके।पुनिया ने कहा खट्टर सरकार से मेरा आग्रह है कि सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, बिजली कर्मी भी कोरोना योद्धाओं में शामिल हैं और जान की बाजी लगाकर इन्सानित की सेवा कर रहे हैं। ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं को उस तरज पर सम्मान करें जैसे की कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे सभी कर्मचारियों को दोगूना वेतन देने की घोषणा करके किया है।मीडियाकर्मी को भी ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं हैं उनको भी सरकार से कुछ इनाम मिलना चाहिए।इस के इलावा बिजली बिल माफ और बच्चों की स्कूल फीस माफ करवाने के लिए शहर विधायक मुख्यमंत्री से बात कर लोगों को निजात दिलवाएं।क्यों की लाँकडाउन के कारण लोग बिजली बिल और स्कूल फीस देने में असमर्थ है। सरकार सुुुबह कुछ ब्यान देती है और फिर उस से पलट जाती है।पुनिया नेे कहा मध्यम वर्ग का लाँकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है उन के उथान के लिए सरकार क्या कर रही है पुनिया ने कहा गेहूं की फसल मंडियों में आने वाली उस के प्रबंध पूरे किये जाये जैसे कि देखा जा रहा है सरसों की बेचने में किसानों को बहुत परेशानी आ रही है और महामारी से बचाव के प्रबंध भी ठीक नही है और पिछले सालों में गेहूं उठाई धीमी होने से किसानों को परेशानी होती रही उस के प्रबंध ठीक किये जाये। मंडियोंं मेंं किसानों के महामारी से बचने के लिए उंंचित प्रबंध हो।