शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज यहां प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित व्यक्तियों के कल्याण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसके तहत सिख, मुस्लिम, बौद्ध, पारसी, ईसाई तथा जैन समुदाय से संबंधित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के 2154 आंगनबाड़ी केंद्रों के तहत अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आठ आंगनबाड़ी सहायिका सेवाएं दे रही तथा अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित शिक्षा ग्रहण कर रहे  1.74 प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील चैपाल के गांव कुठार में मुस्लिम मदरसा का आधुनिकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसकी मुरम्मत के लिए 7 करोड़ 86 लाख 847 रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि मदरसे में अल्पसंख्यक समुदाय के 127 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें से छात्रावास में रहने वाले 100 बच्चों को मुफ्त आवास, खाना, वर्दी, किताबें आदि उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा के कुल 22 अल्पसंख्यक बच्चों को 1 लाख 25 हजार की राशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई है।
उन्होंने बताया कि 2020-21 के प्रथम तिमाही में अल्पसंख्यक समुदाय के पांच व्यक्तियों को 25 लाख 30 हजार रुपए ऋण के रूप में आबंटित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो अल्पसंख्यक व्यक्तियों को 2 लाख 47 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक राकेश सिंघा, नगर परिषद ठियोग अध्यक्ष शीला वर्मा, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, जिला कार्यक्रम अधिकारी इरा तंवर, जीएम डीआईसी योगेश गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र भिम्टा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।