64 / 100

देहरादून,जन कल्याण सेवा समिति ने विजन सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से थाना पटेलनगर, भंडारीबाग एवं दिहाड़ी मजदूरों को 300 मास्क बांटे।समिति के अध्यक्ष बलवीर नौटियाल ने बताया कि समिति इससे पूर्व भी समाज को कोरोना संकट से अपनी रक्षा करने हेतु एवं इस संकट की घड़ी में सरकार के सहयोग हेतु अस्पतालों, मीडियाकर्मी एवं पुलिस स्टेशनों में घर में बनाए कॉटन के डबल लेयर के मास्क वितरित कर चुकी है। समिति ने निर्धन महिलाओं को मास्क बनाने का रोजगार देकर उनको आर्थिक सहयोग देने का प्रयास किया है। पटेलनगर थाने के एसआई मुकेश भट्ट ने मास्क प्रदान करने पर समिति का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बलवीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू ,कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, प्रशांत सिंह, रश्मि नौटियाल, मंजू पांडे, संजय अग्रवाल, मंजू बलोदी, विजन सोसाइटी के महासचिव डॉ ओपी गुप्ता उपस्थित रहे।