4 / 100

्देहरादून  तकनीकी शिक्षा के लिए प्रमुख नेशनल प्रोफेशनल सोसाइटी इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई) ने नीट मेट के माध्यम से डिप्लोमा लेवल के इंजीनियरों और एंट्री लेवल के प्रोफेशनल्स के लिए समग्र कौशल विकास और मूल्यांकन कार्यक्रम – नेशनल एम्‍प्‍लॉएबिलिटी एसेसमेंट टेस्‍ट एंड इंडस्‍ट्री रेडीनेस प्रोग्राम के लॉन्‍च की घोषणा की। 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 100 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा सत्यापित एग्जाम केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। इसमें कई मॉड्यूल्स के अलावा कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी शामिल है। प्रारंभिक मॉड्यूल में इंटरएक्टिव कोर्स, स्टडी मटीरियल, मॉक टेस्ट, रणनीतिक मागदर्शन और इंडस्ट्री की ओर से मास्टरक्लासेज शामिल हैं। इसमें उम्मीदवारों को कौशल से लैस करने के लिए पूरक मॉड्यूल भी होंगे। इस कार्यक्रम का लक्ष्य उम्मीदवारों को कॉरपोरेट माहौल में काम करने के लिए तैयार करना है। इस प्रोग्राम में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व का विकास किया जाएगा। उन्हें सॉफ्ट स्किल्स सिखाई जाएंगी और लाइफ स्किल में भी निपुण बनाया जाएगा। उम्मीदवारों को तरह-तरह के कौशल का प्रशिक्षण देने के लिए  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की ओर से यह मॉड्यूल बनए गए। इन मॉड्यूल्स में बेसिक आईटी स्किल्स इनहांसमेंट, करियर काउंसलिंग और रिज्यूमे बनाने की ट्रेनिंग शामिल है।
इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर पी.के. देसाई ने इस व्‍यापक प्रोग्राम के लॉन्‍च पर कहा, “हम राष्ट्रीय रोजगार मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन के लिए कैलनेस्टर से साझेदारी कर काफी खुश हैं। इससे हमारे देश में इंडस्ट्री में नौकरी के लिए आवश्यक कौशल से लैस इंजीनियर का एक पूल तैयार होगा। कैलेनेस्टर के साथ हमारा उद्देश्य भारत में डिप्लोमा इंजीनियरों और प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन ढांचा तैयार करना है। इससे उम्मीदवारों को कई लाभ होंगे। इससे वह गलाकाट प्रतियोगिता वाले नौकरियों के बाजार में भीड़ से अलग खड़े दिखाई देंगे।”