Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम),भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश चोजड़ ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग को शुरू करने की इजाजत न देने को जो निर्णय लिया है, उसका भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ सभी व्यापारी भाईयों की ओर से स्वागत करता है और केन्द्र की मोदी सरकार का भी हार्दिक धन्यवाद करता है।

उन्होनें कहा कि व्यापार प्रकोष्ठ ने व्यापारियों के अनुरोध पर पार्टी के माध्यम से सरकार से आग्रह किया था कि ऑनलाईन शॉपिंग को शुरू न किया जाए इससे छोटे और मंझोले व्यापारियों को व्यापार में नुकसान झेलना पड़ेगा।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश चोजड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार सर्ववर्ग हितैषी सरकार है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से कोरोना वायरस की वजह से बंदे पड़े छोटे व मंझोले व्यापार व व्यापारियों को संजीवनी मिलेगी और साथ ही उनकी आर्थिकी में सुधार होगा। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय की समस्त व्यापारी वर्ग सराहना कर रहा है।