हरिद्वार संवाददाता अमर सिंह की रिपोर्ट

देहरादून 11 जुलाई इस वर्ष उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फल और सब्जियों की अच्छी पैदावार हुई है ।कुछ इलाकों को छोड़ दो जहां ओलावृष्टि हुई उससे थोड़ा बहुत नुकसान हुआ था ।लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी पैदावार हुई है ।उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमर  सिंह के अनुसार उत्तराखंड  के क्षेत्रों में फल और सब्जियों की पैदावार अच्छी हुई है ।और अब किसानों को भी फायदा हो रहा है। लोक डाउन के समय को छोड़ दिया जाए उस वक्त कुछ स्थिति ठीक नहीं थी क्योंकि किसानों की फल सब्जियां खेतों से शीघ्र नहीं उठ पा रही थी या आढ़तियों द्वारा किसानों के खेतों से फल और सब्जियां सस्ते में उठाई जा रही थी। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है लोक डाउन के दौरान रिटेल में फल और सब्जी बेचने वालों का काम बहुत अच्छा रहा। और उन्होंने बहुत अच्छा मुनाफा भी कमाया। हालांकि लोक डाउन के दौरान होटल्स और रेस्टोरेंट्स और ढाबे और छोटी-छोटी दुकानें जहां पर खाने का सामान बिकता था। बड़ी संख्या में सभी दुकानें और व्यापारिक संस्थान बंद रहे ।इससे काफी लोगों को नुकसान भी रहा ।लेकिन जैसे लोक डाउन अनलॉक हुआ तब फल और सब्जियां अधिक बिकने लगी ।इससे किसानों को राहत मिली है ।लॉकडाउन के दिनों में भी किसानों को आवश्यक सेवाओं  से जुड़े लोगों को परमीशन और छूट दी जाती रही थी ।लोक डाउन में ऐसा भी रहा बहुत से लोगों ने अपना व्यवसाय बदल दिया और फल सब्जी से जुड़ा व्यवसाय शुरू कर लिया था।