Uttarakhand: उत्तराखंड में कई प्राइवेट अस्पतालों ने डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की सैलरी में कटौती की है। उन्होंने अपने स्टाफ को स्वेच्छा से इस बारे में फैसला लेने को कहा है।सीनियर डॉक्टरों से खासतौर पर ऐसा करने के लिए कहा गया है। इन अस्पतालों का कहना है कि कोविड-19 संकट के बाद उनकी आमदनी में बड़ी गिरावट की आशंका है। इससे बचने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है. इससे जूनियर स्टाफ को सैलरी दे पाना सुनिश्चित हो सकेगा।
जो कोरोना फाइटर्स अपनी जान पर खेलकर मरीजों की हेल्प कर रहे हैं वहीं सरकार उनको तोहफा के रूप में सैलरी काट कर दे रही है। ऐसे में बहुत से स्टार्ट और डॉक्टर परेशान है ।
कुछ सीनियर डॉक्टरों और स्टाफ की सैलरी में 15 फीसदी से 33 फीसदी की रेंज में सैलरी काटी गई है। लेकिन, अगले महीने से इस बारे में विचार किया जा रहा है।