(विजयेन्द्र दत्त गौतम):भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित की पार्टी है और आज वैश्विक महामारी करोना वायरस सी लड़ना ही राष्ट्रहित है इसी श्रृंखला में 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस पर महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता बहनें बूथ स्तर तक संपर्क बनाते हुए यह सुनिश्चित करेंगी कि हर घर में बहनें अपने परिवारजनों के उपयोग के लिए मास्क बनाएं, जिसकी बनाने की विधि बहत साधारण है ।
उन्होंने कहा युवा मोर्चा एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वयं भी दान दे व जनता को भी प्रेरित करें । दान की राशि सौ रुपये से लेकर दानदाताओं की क्षमता के अनुसार हो सकती जी, इसमें Prime Minister ‘ s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations ( PMCARES ) Fund • HP COVID – 19 Solidarity Response Fund रहेंगे।
डॉ बिंदल ने बताया की आयोग्य सेतु ऐप को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी और इस ऐप को बूथ स्तर पर बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता एवं जनता से डाउनलोड करवाया जाएगा इस ऐप के माध्यम से करो ना वायरस के प्रति निरंतर जानकारी मिलती रहती है और करोना वायरस को लेकर सेल्फ एसेसमेंट भी किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा युवा मोर्चा एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वयं भी दान दे:डॉ बिंदल
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…