69 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 8,11,000 रुपये का चैक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सचिव बागवानी अमिताभ अवस्थी, परियोजना निदेशक, हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना देबाश्वेता  बनिक और निदेशक बागवानी एम.एम. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

#Shimla News, #Jai RamThakur, #Himachal