ऊना,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने बीते सोमवार को मिनी सचिवालय से लेकर ट्रन यूनियन तक सब्जी व फलों की दुकानों पर रेट लिस्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी रहे। उन्होंने रेट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। प्रशासनिक टीम ने मौके पर सब्जी व फल विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने बावत चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि रेट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुरेश जसवाल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सभी विक्रेता अपने पास बिल अवश्य रखें और तय मुनाफे से अधिक वसूल न करें।