शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : एसडीएम प्रभा राजीव ने मंडियो का औचक निरीक्षण कर 189 किलो खराब सब्जी की जब्त अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव ने आज ढली सब्जी मण्डी, मशोबरा तथा मल्याणा में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आवश्यक वस्तु तथा एलपीजी पेट्रोलियम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 189 किलो खराब सब्जी तथा 18 दर्जन केले जब्त कर फैकवाएं।
उन्होंने मल्याणा में घरेलु सिलेंडर उपयोग करने के प्रति कार्यवाही करते हुए एक सिलेंडर भी जब्त किया। उन्होंने ढली सब्जी मण्डी में मास्क न प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी को अमल में न लाने के प्रति कड़ा संज्ञान लेते हुए वहां के दुकानदारों को चेतावनी दी तथा सचिव सब्जी मण्डी को इस संबंध में निरंतर निगरानी व कार्यवाही करने के आदेश दिए।
उन्होंने ढली मण्डी में दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाहों को अपनाने के लिए सहयोग की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में अनियमितताएं पाई गई तो कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक अनीता ठाकुर भी उपस्थित थी।