शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बताया कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है। लाॅकडाउन 3 के तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद है, जिसका प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए आॅनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ बच्चों को किताबें घर पहुंचा दी हैं। हिमाचल प्रदेश के इस कदम की प्रशंसा मानव संसाधन विकास मंत्री ने भी की है।
कोविड-19 का हिमाचल प्रदेश की शिक्षा पर भी असर पड़ा है। इसी को मध्य नजर रखते हुए कल शाम तक अपने सुझाव व प्रश्न शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के फेसबुक पेज @SBhardwajBJP एवं ट्विटर @SBhardwajBJP पर पूछ सकते हैं।
9 मई, 2020 शनिवार के दिन दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री उन सुझावों और प्रश्नों पर अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों से चर्चा करेंगे ताकि इस दौरान आ रही दिक्कतों का समाधान निकाला जा सके और संकट काल में शिक्षा की निरंतरता को प्रदेश में सुचारू रूप से जारी रखा जा सके।