होशंगाबाद: नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने हरदा जिले के टिमरनी जनपद पंचायत सीईओ वृंदावन मीणा को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला पंचायत हरदा किया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसके अलावा संभाग के 6 अन्य अधिकारियों को आरसीएमएस के लंबित प्रकरणों में न्यून प्रगति होने पर कारण बाताओं सूचना पत्र जारी किया है।
इस संबंध में आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिमरनी सीईओ वृंदावन मीणा द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि का हितग्राहियों को समय पर वितरण नही किया गया। इसके अलावा उनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों में भी अनेक गंभीर लापरवाही की गई है। इनके द्वारा सीएम हैल्प लाईन शिकायतों का निराकरण समयसीमा में न करने, निर्माण कार्यो की कार्य पूर्णता: प्रमाण पत्र समय सीमा में जारी न करने एवं मनरेगा अंतर्गत कार्यो की सीसी जारी न करने पर कमिश्नर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसी तरह से कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने 6 अन्य अधिकारियों को भी रेवन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम के एक से तीन माह के लंबित प्रकरणो में न्यून प्रगति पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इनमें अपर तहसीलदार पिपरिया मृगेन्द्र सिसोदिया, तहसीलदार डोलरिया देवानंद गजवे, तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी, नायव तहसीलदार बनखेड़ी निधि लोधी, प्रभारी तहसीलदार चिचोली जिला बैतूल, भगवान दास तमखानिया एवं प्रभारी नायब तहसीलदार बोरदेही आंमला जिला बैतूल नरेश राजपूत शामिल हैं। कारण बताओं नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि सात दिवस की समयावधि में उचित माध्यम से अपना जवाब प्रस्तुत करे अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय की कार्यवाही की जायेगी।
कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर टिमरनी जनपद पंचायत सीईओ को किया निलंबित
Related Posts
Madhya Pradesh Corona News : 24 घंटे में 1,078 नए संक्रमित मिले, 45 मरीजों की हुई मौत
81 / 100 Powered by Rank Math SEO Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आज को 24 घंटे के अंदर 45 मरीजों की मौत हुई है।वहीं, 1,078 नए कोरोना(Corona) संक्रमित मिले…
IIT हर बुधवार को छठवीं-आठवीं तक के लिए प्रसारिक करेगा कार्यक्रम
73 / 100 Powered by Rank Math SEO भोपाल: IIT इंदौर द्वारा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित कार्यक्रम हर बुधवार को…