राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में सभाएं करेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पुलिस विभाग में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देंगे। कहा कि आज देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। किसानों के लिए काले कानून लाकर सरकार ने अपने चहेते दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। प्रियंका ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा। इससे पूर्व प्रियंका गांधी ने शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को थारु राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी को प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी, नानकमत्ता के प्रत्याशी पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा व खटीमा पालिकाध्यक्ष सोनी राणा ने स्मृति चिह्न, थारु समाज की ओर से डलिया आदि हस्तनिर्मित उत्पाद भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रियंका ने कहा कि देश में गैस सिलिंडर, तेल और खाने पीने का सामान बेतहाशा महंगा हो गया है। जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं। नौजवानों से रोजगार छीना जा रहा है। प्रदेश और देश को लूटा जा रहा है। विकास न करने वाले नेता आज धर्म की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। नेता का धर्म जनता की सेवा और विकास करना होता है। सीएम से लेकर पीएम तक अपने विकास और उद्योगपति मित्रों के बारे में सोच रहे हैं।