धर्मशाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांगड़ा जिला में 15000 लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों एवं टोल बैरियर पर वाहनों को सेनिटाइज करने की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पालमपुर के विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट के अस्पताल को कोरोना अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले में वुधवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया । दूसरी और टांडा में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या् 5 हो गई है। इनमें एक कांगड़ा और 4 ऊना के हैं। ऊना जिले से कल रात एक ओर मामला आने से इनकी संख्याि 5 हुई जबकि पहले ही तीन ऊना के पाजिटिव मामले उपाचाराधीन हैं।