Uttarakhand:कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद कांवड़ियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर बरती जा रही सख्ती के चलते अनुमति लेकर आने वाले यात्रियों को खूब फजीहत झेलनी पड़ी। सावन के पहले सोमवार को नारसन, भगवानपुर, खानपुर और लक्सर में बॉर्डर पर वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश करने की अनुमति दी गई।
कोरोना के चलते प्रदेश सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। साथ ही गंगा जल लेने हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों को रोकने के लिए पहले ही सील बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।