64 / 100

कुल्लू,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक नलके हाथ की बजाय पांव से खुलेंगे। इसकी व्यवस्था की जा रही है। लोग शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए नलों में अब बिना किसी भय के पानी पी सकते हैं। नई व्यवस्था के कारण ये नलके पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पैर से खुलने वाले नलकों की शुरूआत क्षेत्रीय अस्पताल के पास सर्कुलर रोड पर स्थापित सार्वजनिक नलकों से की गई है। डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि पैर से खुलने वाले इसी प्रकार के नलके शहर के अन्य स्थानों पर भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इन नलकों में कपड़े न धोने और पानी का दुरुपयोग नहीं करने की अपील की है।

 

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले को कोरोना मुक्त बनाकर इसे ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए एक-एक व्यक्ति के प्रयासों व सहयोग की आवश्यकता है। जिला प्रशासन ने कोविड-19 संकट को ध्यान में रखते हुए कुल्लू शहर में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेयजल नलकों को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है।