नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं की सियासी बयानबाजी जारी है. इस कड़ी में अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर हर्षवर्धन के उनके हरियाणा के हिसार में पैदा होने और यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला कहने पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आप मुझे गाली दीजिए लेकिन यूपी और हरियाणा में जन्म लेने और दिल्ली में रहने वालों को पराया कैसे बोल सकते हैं. बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन ने अरविंद केजरीवाल के खुद को दिल्ली का बेटा बताने पर सवाल खड़ा किया था.
इस मुद्दे पर शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, डॉक्टर साहब, आपको मुझसे नफरत है. आप मुझे गाली दीजिए. आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? बीजेपी के लिए वो पराये हैं. पर वो हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं. हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया.
दरअसल गुरुवार को डॉक्टर हर्षवर्धन ने अरविंद केजरीवाल के किए दावे पर तंज कसते कहा था कि जो हरियाणा के हिसार में पैदा हुए और गाजियाबाद से अन्ना आंदोलन से जुड़े, वो दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? ये चुनाव झूठ और सच के बीच है, राष्ट्रवाद और देशद्रोह के बीच है!
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आगामी आठ फरवरी को चुनाव होना है. और 11 फरवरी को मतगणना है. दिल्ली के दंगल में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आप और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है.