रुड़की: । केबल ठीक करने के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक का पड़ोसी से विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल और देसी तमंचों से तीन-चार हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। दिनदहाड़े फायरिंग होने से शहर में दहशत का माहौल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तहरीर के आधार पर बलवा समेत अन्य धाराओं में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली को मेहवड़ कलां थाना कलियर हाल इस्लाम नगर निवासी जाकिर ने तहरीर देकर बताया कि सपना वाली गली में मेडिकल स्टोर है।
मकान की ऊपरी मंजिल पर खुदशून त्यागी अपने परिवार के साथ रहता है। शनिवार को दिन में केबल में कोई दिक्कत आ गई थी। केबल को ठीक करने के लिए जाहिद मामा ऊपरी मंजिल पर चले गए और केबल ठीक करने लगे थे। इस बीच खुशनूद और जाहिद के बीच कहासुनी हो गई। खुशनूद ने गाली गलौज कर जाहिद को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। मारपीट को लेकर परिजनों ने खुशनूद से जाकर शिकायत की, तभी खुशनूद घर से पिस्टल उठा लाया और अपने साथियों को फोन कर दिया। खुशनूद ने अपने साथियों के साथ मिलकर फैजान और परिवार के अन्य लोगों को पीटा। पिस्टल और देसी तमंचों से तीन-चार राउंड हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि खुशनूद त्यागी, रेशमा निवासी सपना वाली गली इस्लामनगर, रिजवान, सलमान लाखा समेत छह लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कहासुनी पर खुशनूद करीब डेढ़ साल पूर्व भी दूध कारोबारी के यहां हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि खुशनूद और रिजवान उर्फ घोसी हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और सीआईयू की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। आरोपियों के परिचितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
केबल ठीक करने के विवाद में पड़ोसी पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
Related Posts
प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के तेज कदम
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून । केंद्र सरकार के बेहद महत्वपूर्ण प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आयुर्वेद के…
रिलायंस जिओ के राज्य समन्वय अधिकारी रितेश पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से की मुलाकात
8 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून: रिलायंस जिओ के राज्य समन्वय अधिकारी रितेश पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से मुलाकात कर जिओ नेटवर्क से संबंधित…