चंडीगढ़/पठानकोट: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर क्षेत्र में लोगों के हित में कदम उठा रही है, चाहे वह रोजगार देना हो, मुफ्त बिजली देना हो या सड़क सुरक्षा फोर्स हो। गांवों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज गांव भनवाल में जलापूर्ति व्यवस्था का शिलान्यास करने के बाद कही। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही पूरे पंजाब में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी लाभार्थी इसके लाभ से वंचित न रहे। मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली जलापूर्ति व्यवस्था 500 परिवारों को लाभ पहुंचाएगी और 6 महीने में पूरी हो जाएगी। मंत्री ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मैरा कालोनी गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव में पांच लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। मंत्री ने झंडापुर गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव में जल्द ही पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झंडापुर गांव के लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गांव कलेसर की जलापूर्ति लाइन से पाइप लाइन बिछाई जाए। मंत्री ने गांव पंजोर का दौरा करते हुए मुख्य गली के कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग को कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गांव कलेसर में लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा गांव फिरोजपुर कल्लन में तालाब की सफाई तथा पानी निकासी के कार्य का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि किसी भी गांव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उनके ध्यान में लाई जाए तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गांव भनवाल में 70 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति व्यवस्था का शिलान्यास किया
Related Posts
मुख्यमंत्री ने खेड़ा वतन पंजाब दीवान के तीसरे संस्करण की टी-शर्ट और लोगो लांच किया
1 / 100 Powered by Rank Math SEO चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को खेड़ा वतन पंजाब दीवान के तीसरे संस्करण के लिए टी-शर्ट और लोगो…
मुख्यमंत्री के प्रयासों से राज्य में बड़ी निवेश परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ
7 / 100 Powered by Rank Math SEO पंजाब : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज राज्य के लिए सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आरपीजी, सिफी टेक्नोलॉजीज और जेएसडब्ल्यू…