शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : हिमाचल प्रदेश में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें तीन कांगड़ा, एक-एक शिमला और ऊना, दो मामले हमीरपुर के हैं। दिल्ली से 27 मई को लौटा नूरपुर तहसील क्षेत्र का रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मिजग्रां में पति (34 वर्षीय) और पत्नी (31 वर्षीय) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दिल्ली से 27 मई को लौटे हैं। इनका दो साल का बेटा पहले ही कोरोना संक्रमित है जिसका उपचार बैजनाथ कोविड अस्पताल में चल रहा है। ऊना में भी एक पॉजिटिव मामला आया है। 30 मई को महाराष्ट्र से लौटा हरोली उपमंडल का 75 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को कोविड केयर सेंटर खड्ड शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, चंबा में भी 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक 24 मई को नोएडा से लौटा था और होम क्वारंटीन था।

उधर, प्रदेश में आठ और मरीज ठीक हुए हैं। बैजनाथ कोविड अस्पताल में एडमिट दो कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पंचरुखी तहसील क्षेत्र का 42 वर्षीय व्यक्ति और पालमपुर तहसील क्षेत्र के 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिरमौर जिले में तीन पंचायतों के नौ गांव सील कर दिए गए हैं। महिला के कोरोना संक्रमित होने पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बर्मापापड़ी, पालियो और त्रिलोकपुर पंचायत में धारा 144 लागू की गई है।

वहीं जिला कुल्लू की शुरढ़, खोखन पंचायत और नपं भुंतर के चार वार्ड में धारा 144 लगाई गई है। एक महिला कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन ने शुरढ़ पंचायत के वार्ड दो और छह, खोखन पंचायत के वार्ड नौ और नपं भुंतर के वार्ड चार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। शुरढ़ पंचायत के वार्ड तीन, चार, पांच और सात, नपं भुंतर के वार्ड पांच को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही अनुमति होगी। इस जोन में फल-सब्जी व राशन इत्यादि की होम डिलिवरी की जाएगी। इस संबंध में खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इस जोन में मेडिकल सर्विलांस रहेगी, जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं। बफर जोन में हालांकि गतिविधियां जारी रहेंगी।

लेकिन इसमें भी मेडिकल सर्विलांस रहेगी। किसी भी व्यक्ति को लक्षण पाए जाने पर तुरंत सैंपल लिए जाएंगे। उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि शिमला से कुल्लू पहुंची महिला की वीरवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। महिला को कोविड केयर सेंटर कुल्लू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसकी बेटी को भी आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। कहा कि महिला दो बार क्षेत्रीय अस्पताल में आई हैं। जांच करने वाले चिकित्सकों को यदि आवश्यक हुआ तो क्वारंटीन किया जाएगा।