शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : शुक्रवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजो में छह कांगड़ा और आठ हमीरपुर जिले से हैं। इसके साथ ही हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमितआंकड़ा आंकड़ा 101 पहुंच गया है। दिल्ली से लौटे कांगड़ा के थुरल निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें 25 मई को दिल्ली से एंबुलेंस में घर लाया गया और होम क्वारंटीन किया था। 26 मई को पालमपुर अस्पताल में सैंपल लिया गया। किडनी रोगी होने के चलते उनका कई बार डायलिसिस हो चुका है। इन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है। जिले में पॉजिटिव मरीजों में मुंबई के ठाणे से लौटे संस्थागत क्वारंटीन जयसिंहपुर के संधोल की महिला, थुरल और गधराण गांव के दो युवक शामिल हैं। तीनों को डाढ़ शिफ्ट किया है।
दिल्ली से लौटी जसाई गांव की होम क्वारंटीन संक्रमित महिला को धर्मशाला शिफ्ट किया है। उधर, अहमदाबाद से लौटे पति और पत्नी समेत जिला हमीरपुर में पांच और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नादौन के गगाल की पॉजिटिव महिला मुंबई से अपने पति और बेटी के साथ लौटी है। इसके अलावा बकारटी का युवक दिल्ली से लौटा है। महल क्षेत्र का व्यक्ति और उसकी पत्नी अहमदाबाद से लौटे हैं। पांचवां टौणी देवी क्षेत्र के टिक्करी का रहने वाला है जो राजस्थान के कोटा से अपने वाहन लेकर लौटा है। ये सभी संस्थागत क्वारंटीन थे और इन्हें जिला कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। रात को जिले में तीन और मरीज आए। संक्रमित 26 और 27 मई को दिल्ली और मुंबई से लौटे थे। इनमें से दो दियोटसिद्ध और एक मैहरे में संस्थागत क्वारंटीन था। प्रदेश में अब तक 294 मरीज आ चुके हैं।
कोरोना अपडेट: 3 ओर कोरोना पॉजिटिव हमीरपुर से, जिले में 101 पहुंचा आंकड़ा
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…