शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस मामलों के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला के कल से दो दिवसीय 24, 25 सितंबर के शिमला दौरे के दृष्टिगत उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि देश प्रदेश में कोविड 19 के चलते इसके सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।समाजिक दूरी का पूरा पालन करते हुए अनावश्यक भीड़ भी नही होने दी जाएगी।  कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि राजीव शुक्ला प्रदेश मामलों के प्रभारी बनने के बाद पहलीं बार शिमला कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन आ रहें है,और प्रदेश में कोविड 19 का प्रकोप जारी है,इसलिए उनका स्वागत समारोह बड़ी सादगी और कोविड 19 के पूरे नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा।उन्होंने कहा कि इसके चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने निर्णय लिया है कि शिमला में आयोजित इस कार्यक्रम में  कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिब, जिला अध्यक्ष ,प्रवक्ताओं,फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के प्रमुखों,विभागों के प्रमुखों,के अतिरिक्त शिमला संसदीय क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष ही बुलाए जाए।
किमटा ने बताया कि कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का मंडी,हमीरपुर व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों का विस्तृत दौरा जल्द ही प्रस्तावित है इसलिए इन तीनों संसदीय क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों से वह उनके संसदीय क्षेत्रों में ही मिलेंगे।