उत्तरकाशी: धारी-कफनौल रोड पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नौगांव विकासखंड में धारी-कफनौल मार्ग पर सुबह 10 बजे एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद उनियाल को हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करके उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रामप्रसाद उनियाल दासरों गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर से परिजन शोकाकुल हैं। वहीं, घायलों की पहचान अनिता पत्नी दिनेश मांढड़गां, आनदं पुत्र जगदीश, बिनु देवी पत्नी बालकराम और चालक रमेश राणा के रुप में हुई है।