8 / 100

 

देहरादून । आज अमरीक हॉल, रेस कोर्स देहरादून में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से तेजस्वनी इंटरप्राइजेज अवार्ड 2022 व खादी बेस्ट उद्यमी पुरस्कार वितरित किये गए।।

इस अवसर पर मा0मंत्री जी ने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग बहुत महत्वपूर्ण है। आज प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कर युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद की जा रही है।।

इस अवसर पर मोंटी कोहली, पार्षद रेसकोर्स, निवेदिता गांगुली जी, राधिका गुरंग, डॉ0 अल्का पांडये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व प्रिया गुलाटी चेयर मैन तेजस्वनी चैरिटीबल ट्रस्ट मौजूद रही।