हरिद्वार, 11 सितम्बर। मिश्रा गार्डन एवं निर्मल बिहार आवासीय समिति ने गणपति महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश कर्णवाल ने कहा कि गणेशोत्सव मनाने से जीवन के सभी दुख-दुर्द दूर हो जाते हैं और हमें जीवन में अपार खुशियों का अनुभव होता है। उपाध्यक्ष विवेक नारंग ने कहा कि गणपति का पर्व कॉलोनी में पहली बार मनाया जा रहा है, यह आनन्द का विषय है। विघ्नहर्ता हमारे जीवन के सभी कष्टों को हर लेते हैं। भाजपा पार्षद श्रीमती एकता गुप्ता ने कहा कि गणपति का उत्सव जिस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है वह अपने आप में आनन्द की अनुभूति कराने वाला है। हमारे जीवन में खुशियों की इस तरह बरसात होती रहे ऐसी मैं गणेश जी से कामना करती हूं। समिति के महासचिव अमित गुप्ता ने कहा कि गणपति हमारे जीवन का सार है। आज हम सभी गणपति महोत्सव के रंग में डूबे हुए हैं। हमें मां गंगा में गणपति जी को विसर्जित नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हमारी मां गंगा प्रदूषित होती है। उन्हांेने आगे कहा कि हम गणपति महोत्सव तो मनाये परन्तु प्रतिमा विसर्जन के स्थान पर अगले वर्ष के लिए उसे अपने-अपने घरों में सुरक्षित रख लें। हमें अगर विसर्जन करना ही है तो सामाजिक बुराईयों का विसर्जन करें न कि गणेश प्रतिमा का। इस अवसर पर कॉलोनी में निवास कर रहे सबसे बुजुर्ग दम्पत्ति प्रकाशलाल नारंग (90 वर्ष) को विजेन्द्र गुप्ता व धर्मपाल त्यागी एवं श्रीमती राज नारंग (87 वर्षीय) को श्रीमती उमा मिश्रा व वार्ड नं. 25 की पार्षद श्रीमती एकता गुप्ता ने शॉल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वहीं पार्षद एकता गुप्ता व श्रीमती उमा मिश्रा ने इस कॉलोनी को पॉलिथीन मुक्त करने का भी संकल्प लिया, जिसका सभी कॉलोनीवासियों ने समर्थन किया। इस अवसर पर संजय त्यागी, अमित गर्ग, प्रवीण कौशिक, अशोक वर्मा, अजय गर्ग, डॉ. रविकांत शर्मा, राजेश गुप्ता, प्रदीप कुमार शर्मा, पं. हरिकिशन भारद्वाज, महीपाल सैनी, सुरेश सैनी, दिनेश शर्मा, अमित कौशिक, एड. यशोवर्द्धन मिश्रा, समीर वर्मा, समीर गोस्वामी, श्रीमती कुसुम वर्मा, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, नेपाल सिंह, मयंक गुप्ता, श्रीमती अनुपमा गुप्ता,दिनेश शर्मा, संजीव शर्मा, राजा पंजवानी, विक्रम शाह, सुशील शर्मा, आर.के. शर्मा, श्रीमती बीना मिश्रा, सुमित श्रीकुंज, रोबिन गोयल,सतीशचन्द्र दुग्गल, डी.के. गुप्ता सहित सभी सम्मानित कॉलोनीवासी उपस्थित थे।
गणेशोत्सव पर लिया कॉलोनी को पॉलिथीन
Related Posts
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस) की दिव्य अनुकंपा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एनसीयूआई ऑडिटोरियम और कन्वेंशन…
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून। महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने रुमेटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित 26 वर्षीय गर्भवती महिला और 16…