अयोध्या :प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब विरोधी मानसिकता की परिचायक है। कांग्रेस कार्यकर्ता योगी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता के विरुद्ध संघर्ष के लिए तैयार रहें क्योंकि कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने अंग्रेजों को इस देश से खदेड़ा था जिसे योगी सरकार को समझना होगा अब कांग्रेसजनों को एक और संघर्ष करके गरीब विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जेल से छूटने के बाद लखनऊ से कुशीनगर जाते समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में हुए अपने स्वागत में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कही।

उन्होंने कहा भीषण गर्मी में पैदल चल रहे मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की मांग पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता की ताकत से उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया लेकिन न्यायपालिका ने उनके साथ न्याय करते हुए जमानत दी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा वह अपने कार्यक्रमों में लॉक डाउन का पालन करते हुए आमजन को जागरूक करते हुए इनकी कथनी और करनी को जनता जनार्दन के बीच में उजागर करें।

जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दिनांक 22 जून से 19 जुलाई तक 69000 शिक्षक भर्ती मामला एवं पशुधन घोटाले को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी जिस की शुरुआत 22 जून को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर किया जाएगा।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य महेश वर्मा,महासचिव विजय पाण्डेय,वेद सिंह कमल,चंद्रपाल चतुर्वेदी,सेवादल जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा,अब्दुल हकीम,दिनेश यादव,प्रभात यादव,रामकरन कोरी,मंशा राम यादव,मोहम्मद दानिश जिया,अमरजीत रावत,अनंतराम सिंह,नीरज यादव,अब्दुल कलाम,अजीत वर्मा,चंचल सोनकर,लल्ला यादव,राकेश यादव गुड्डू,शैलेन्द्र यादव,आलोक यादव आदि शामिल रहे।