हमीरपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर हमीरपुर जिला में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन महात्मा गांधी के सिद्धांतों, आदर्शों और विचारों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोना संकट के मद्देनजर ये कार्यक्रम विशेष सावधानियों एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करवाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 26 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से महात्मा गांधी की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
27 सितंबर को जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को वेबिनार के माध्यम से महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों से अवगत करवाया जाएगा। उपायुक्त ने उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को वेबिनार का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हरिकेश मीणा ने कहा कि 28 सितंबर को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से अणु के स्टेडियम एवं सिंथैटिक ट्रैक पर सद्भावना दौड़ ‘रन फॉर फ्रीडम’ करवाई जाएगी।
29 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र महात्मा गांधी के जीवन तथा आदर्शों पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाएगा, जिसमें जिला भर के युवा क्लबों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
30 सितंबर को भाषा एवं संस्कृति विभाग महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित ऑनलाइन लेखक संगोष्ठी आयोजित करेगा, जिसमें जिला भर के लेखक एवं साहित्यकार भाग लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि एक अक्तूबर को स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता करवाई जाएगी। दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की स्मृति में जिला मुख्यालय में सुबह साढे पांच बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा उसके बाद गांधी चौक पर प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों के लिए उचित प्रबंध करने तथा कोरोना संकट के मद्देनजर आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।