देहरादून, पिछले 18 दिनों से गुरूद्वारा साहिब डाकरा देहरादून द्वारा लगातार प्रशासन को सहियोग करते हुए भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिससे कैंट थाना क्षेत्र के गरीबांे को बहुत ही लाभ मिल रहा है। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्य देवेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि गरुद्वारे में सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ सेवा की जा रही है। छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन भी आज गुरूद्वारा डाकरा में पहुँची तथा लंगर घर मे सेवा करते हुए भोजन बनाने में सहयोग किया। सेवा उपरांत मुख्य अधिशासी अधिकारी ने गरुद्वारे में माथा टेक कर गुरु महाराज जी के समक्ष अरदास की कि जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति मिले।
इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव स० गुरमीत सिंह ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को जानकारी दी कि लंगर सेवा से पहले पूरे लंगर घर को केमिकल सेे छिड़काव कर सेनिटाइज किया जाता है जिससे भोजन में कोई संक्रमण न हो सके साथ ही सरकार द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए किसी को भी भोजन के लिए एकत्र नहीं किया जाता है। पूरा भोजन प्रशासन को पैकेट बनाकर उपलब्ध कराया जाता है उसके बाद प्रशासन के लोग ही अपनी सूची के अनुसार वितरित करते है। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान स० गुरमीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, हरमन सिंह, सुरेंद्र सिंह कम्बो, तेजवीर सिंह, अर्जुन सावन, मनीत सिंह मक्कड़, गुरदीप सिंह, अंगद सिंह मौजूद रहे।