ऊना , ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले हेलीपैड के लिए भूमि का निरीक्षण किया। कंवर ने अधिकारियों की टीम के साथ थाना खास में भूमि का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड बनाने की घोषणा की है और उसी कड़ी में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में भी भूमि का चयन किया जा रहा है। उपयुक्त जगह मिलने के बाद भूमि ट्रांसफर की जाएगी और जल्द से जल्द हेलीपैड के निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, तहसीलदार शमशेर सिंह, नायब तहसीलदार धर्मपाल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी संजीव कुमार अग्निहोत्री, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे