ऋषिकेश । श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के गुमानीवाला रूसा फार्म इलाके में कच्ची शराब की अवैध बिक्री नहीं रुक पा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने बीती मध्य रात्रि दो महिलाओं को 65 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। एक महिला ने तो जमीन के अंदर घड़ा दबाकर शराब रखी थी। जिसे ऐसे ढक कर रखा था कि आसानी से किसी की नजर नहीं पड़े।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि गुमानीवाला स्थित रूसा फार्म के पास कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। एक घर के अंदर कच्ची शराब खुलेआम बेची जा रही है।रविवार की मध्य रात्रि सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने संबंधित घर पर दबिश दी। आबकारी विभाग की टीम को देख घर पर मौजूद महिलाओं में हड़कंप मच गया।पूछताछ करने पर महिलाएं शराब तस्करी का धंधा करने से इंकार करती हुई नजर आई। इस दौरान तलाशी लेते हुए आबकारी विभाग की टीम के नजर कच्ची जमीन पर पड़ी। जिसके ऊपर बजरी बिखेरी हुई थी।
जमीन को साफ किया तो उसके अंदर एक बड़ा घड़ा दबा हुआ दिखाई दिया। जिसके अंदर कच्ची शराब के पाउच छिपाए गए थे।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि टीम ने 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। शराब बिक्री करने के आरोप में दो महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दर्शना कोर और आशा कौर निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला के रूप में हुई। आबकारी विभाग ने महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
घड़े को जमीन मंे गाढकर छिपाई गई थी कच्ची शराब, दो आरोपी महिला गिरफ्तार
Related Posts
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार…
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां, महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी का आधार बनते जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में…