चंबा, ( स्वर्ण दीपक रैणा ) :ज़िला प्रशाशन की जबरदस्त कार्यवाही से चंबा स्तब्ध । सख्त चेतावनी कोई बाहर नहीं निकलेगा। ज्ञात रहे इन क्षेत्रों में एक समुदाय के अधिक लोग रहते हैं। 

जिला चंबा की ग्राम पंचायत पल्यूर में पहुंचा नूरपुर का जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन द्वारा साहो क्षेत्र की पल्यूर, सराहन, गुवाड़, कीड़ी, अठलुईं, रजिंडू, परोथा, साहो के अलावा बरौर, जडेरा, सिल्लाघ्राट सहित आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ऐसे में सोमवार को उक्त क्षेत्र में जरूरत का सामान उपलब्ध करवाने वाली दुकानों सहित बैंक भी पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। यही कारण है कि सोमवार को साहो क्षेत्र में न तो दुकानें खुलीं और न ही बैंक।

लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि यदि कोई व्यक्ति घरों से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उक्त क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्ग को साहो-मरेडी-सिल्लाघ्राट जीरो नामक स्थान पर बंद किया गया है। प्रशासन द्वारा साफ किया गया है कि आगामी आदेश आने तक साहो क्षेत्र को पूरी तरह से सील रखा जाएगा, ताकि कोरोना कोई संक्रमण की चपेट में न आए।

क्या है मामला

चंबा शहर के साथ सटे पल्यूर गांव में तब्लीगी जमात में हैदराबाद व जिला नूरपुर के लोगाें ने भाग लिया था, वे 18 से 20 मार्च तक पल्यूर में रुके थे। इनमें से हैदराबाद के 14 व नूरपुर का एक जमाती शामिल था। इनके पल्यूर में आने के बारे में जैसे ही प्रशासन को पता चला तो बीते शुक्रवार को एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें पल्यूर पहुंची थीं तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। साथ ही तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा मस्जिद को भी सैनिटाइज किया गया था।

क्या कहते हैं अधिकारी बॉक्स

साहो क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
-रोशन शर्मा, तहसीलदार चंबा।

जिला चंबा का कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। जो जमाती पल्यूर आया था, वह नूरपुर का था। जो लोग उसके संपर्क में आए थे, उन 27 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे घरों में ही रहें। साथ ही सोशल स्टेंसिंग का पालन करें। बार-बार हाथ धोएं।
डॉ. राजेश गुलेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंबा।