अम्बाला, (विजयेन्द्र दत्त गौतम) एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस विभाग की टीमें सुचारू रूप से अपना कार्य कर रही हैं। इसके संक्रमण को रोकना हम सबकी सांझाी जिम्मेवारी है। जिला स्थित सभी नाकों पर चौकसी के साथ पुलिस विभाग की टीमें लगी हुई हैं। अपनी डयूटी का निर्वाह सहयोगात्मक रवैईए के साथ किया जा रहा है। समय-समय पर सम्बन्धित नाकों पर उच्च अधिकारियों द्वारा चैकिंग भी की जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सीमा के साथ-साथ चण्डीगढ़ बोर्डर पर भी नियमित रूप से चैकिंग जारी है। देवीनगर, सद्दोपुर और हिमाचल के साथ लगते नाकों पर भी तैनात टीमें अपना कार्य कर रही हैं। किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट भी सम्बन्धित अधिकारियों से ली जाती है। विभाग द्वारा डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का भी ख्याल रखा जाता है। सम्बन्धित नाकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी îअपना काम कर रही हैं। आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का सहयोग करते रहें।