देहरादून से वी एस चौहान  की रिपोर्ट

देहरादून 25 जुलाई जनजागृति कल्याण समिति ने गोविंद क्षेत्र में एक सफाई अभियान चलाया। इसके तहत समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान में अपना अपना श्रमदान किया। साथ ही कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।समिति की ओर से वृक्षारोपण करते समय आम,अमरूद कनेर, आंवला आदि के पौधों को रोपित किया गया ।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि हमें सभी को रक्षा रोपण करना चाहिए ।अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। इससे हमारी पृथ्वी का पर्यावरण संतुलित रहता है। समिति के महासचिव विकास बेनीवाल ने कहा कि हमारी समिति केवल हरेला पर नहीं नहीं बल्कि अन्य मौके पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम करते रहते हैं। ताकि हमारी प्रकृति का वातावरण शुद्ध  रहे। पर्यावरण और प्रकृति का संतुलन बना रहे ।इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष विजय कंबोज, गौरव वर्मा समिति के सचिव सुशील बिष्ट,विनोद सिंह चौहान,संजय शर्मा,मोहित धीमान ,अजय सेमवाल ,विनेश बटोला आदि मौजूद थे।