देहरादून। स्थानीय समुदायों के कल्याण को सुनिश्चित करने और उनके लिए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वावधान में रांची में कौशल विकास संबंधी कई पहलों का लॉन्च किया, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं के सशक्तीकरण को सुनिश्चित करना है। ये प्रोग्राम कौशल एवं उद्यमिता को बढ़ावा देकर और आर्थिक अवसर उत्पन्न कर समुदाय के समग्र विकास में योगदान देने के लिए पेश किए गए हैं।
लॉन्च के अवसर पर जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संजय सेठ, राज्य मंत्री, रक्षा मंत्रालय मौजूद रहे। जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने कहा, विश्वकर्मा जयंती और हमारे प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के पावन अवसर पर हम इन प्रोग्रामों का लॉन्च कर रहे हैं, जो कौशल एवं उद्यमिता के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। आज लॉन्च किए गए प्रोग्राम न सिर्फ कौशल विकास प्रोग्राम हैं, बल्कि ये सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक-आर्थिक बदलाव का मार्ग भी हैं। महिलाओं को मिलेट फूड प्रोसेसिंग, बैम्बू हैण्डीक्राफ्ट में अपस्किल कर और ‘रानी मिस्त्री’ की क्षमता को पहचान कर हम समुदायों में मौजूद अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं। हमारे ये प्रयास उद्यमिता की भावना को विकसित कर आर्थिक स्वतन्त्रता को बढ़ावा देने में योगदान देंगे। ये प्रोग्राम समावेशन और स्थायी विकास को गति प्रदान करने के देश के लक्ष्यों के अनुरूप हैं, जो इनोवेशन एवं परम्परा के संयोजन के साथ कौशल को नया आयाम देने और लोकल को ग्लोबल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
जयंत चौधरी ने कौशल विकास प्रोग्रामों का अनावरण किया
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…