हल्द्वानी : कोरोना वायरस संक्रमण से ड्यूटी पर लगे अधिकारियों,कर्मचारियों  तथा आने वाले लोगों को पूर्ण रूप से सेनेटाइज करने के लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अभिनव पहल की है। जिलाधिकारी के प्रयासों से सेनेटाइजर पैनल लगाये गये है। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि जिले के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निरंतर कोरोना संक्रमण में अपनी डयूटी निभाते हुये दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। उन्होने बताया कि इन सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रथम चरण में नवीन मण्डी, जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तथा सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी मे सेनिटाजेशन चैम्बर लगाकर सक्रिय कर दिेये गये है। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, कोरेनटाइन सेन्टर मोतीनगर, मेडिकल कालेज,सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय, महिला अस्पताल था ललित आर्य महिला इन्टर कालेज में सेनिटाइजेशन चैम्बर लगाये जायेंगे। उन्होेने बताया कि इन सेनिटाजेशन चैम्बरों से बडे पैमाने पर लोगों को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इन स्थानो ंपर आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों काश्तकारों,व्यापारियों तथा मरीजों का सेनीटाइजेशन किया जा सकेगा।