Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वर्ष 2020-2021 के दौरान जिला शिमला में फलों के 1,070,900 बक्सों के उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। इनमें चेरी के 452000, प्लम के 250000, आड़ू के 14600, खुमानी के 269500 तथा बादाम के 84800 बक्से होने का अनुमान लगाया है।