शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने भाजपा को होश में आने की हिदायत देते हुए कहा है कि उन्हें कोई भी अधिकार नहीं है कि वह उनके नेता वीरभद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी करें।उन्होंने भाजपा की कड़ी निदा करते हुए कहा है कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ की गई नारेबाजी के लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा को ही होश में आने की जरूरत है न कि कांग्रेस को।
जैनब चंदेल ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में वीरभद्र सिंह को जनता की सेवा करने का मौका दिया।वह केवल प्रदेश के ही नही बल्कि देश के उन वरिष्ठतम नेताओं में से एक है जो पंडितनेहरू से लेकर आजतक देश व प्रदेश की सेवा कर रहें है। इसलिए इतने बड़े नेता के खिलाफ भाजपा की नारेबाजी उनके मानसिक दिवालियापन ही दिखाता है,जिसकी महिला कांग्रेस कड़ी निदा करती है।
चंदेल ने कहा है कि विचारधारा चाहे जो भी हो,आप किसी भी पार्टी से संबंधित हो वरिष्ठतम नेताओं का सम्मान किया जाना चाहिए।