धमतरी: ग्राम जोगीडीह के किसानों की समस्या लेकर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।
जिला पंचायत सदस्य ने यहां के किसानों की परेशानी से अवगत कराते हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कराने की मांग की, जिस पर डॉ.रमन सिंह ने उच्च अधिकारियों से बात कर खरीदी कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने जोगीडीह के किसानों की समस्या जिला प्रशासन को अवगत कराया था। प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही नहीं होने के कारण उन्होंने राजधानी का रुख किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की तमाम समस्याओं से अवगत कराया।
मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टर से चर्चा कर समर्थन मूल्य में धान खरीदी कराने की बात कही।
खूबलाल ध्रुव ने बताया कि वनग्राम होने के कारण जोगीडीह के किसानों के जमीन का रिकार्ड भुइयां सॉफ्टवेयर में अपलोड नहीं है, इसके चलते वे समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाए हैं, जबकि इन किसानों ने बैंकों से खेती किसानी के लिए कर्ज लिया हुआ है। इससे पहले किसान मैनुअल पद्धति से पंजीयन कराकर अछोटा सोसायटी में समर्थन मूल्य में धान बेचते आ रहे थे, लेकिन इस साल ऑनलाइन पंजीयन के चलते किसान समर्थन मूल्य में धान बेचने से वंचित रह गए हैं। पीडि़त किसानों ने उनसे संपर्क कर समर्थन मूल्य में धान खरीदी कराने की मांग की थी,किसानों की गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल सभी किसानों को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे थे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण कर समर्थन मूल्य में धान खरीदी कराने की मांग की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत सदस्य के साथ मगरलोड मंडल अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री रामायण सिन्हा,दीपक यादव, जितेंद्र निषाद, निप्पी सिंह आदि उपस्थित थे।