देहरादून: टिहरी झील में जल्द ही नए बोट प्वाइंटों का दायरा बढ़ेगा। सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने बोट प्वाइंटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के तहत झील किनारे डोबरा-चांठी, कोटी-तिवाड़ गांव में नए बोट प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग, प्रतिक्षालय, पेयजल, चेजिंग रूम और शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। दुकानों के लिए स्टॉल बनाए जाएंगे।
42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली टिहरी झील में अब तक सिर्फ कोटी कालोनी में एक ही बोट प्वांइट है, जहां से वर्तमान में 99 बोटों का संचालन होता है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने नए बोट प्वाइंटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। डीएम व टाडा की सीईओ इवा आशीष श्रीवास्तव ने पर्यटन विभाग को नए बोट प्वाइंटों के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि डोबरा-चांठी, कोटी-तिवाड़ गांव में झील किनारे नए बोट प्वांइट चिह्नित कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। नया बोट प्वाइंट बनाने के लिए पहला फोकस डोबरा-चांठी में किया गया है। पुल तैयार होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक वहां देखने पहुंच रहे हंै। डोबरा-चांठी में पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग, प्रतिक्षालय, पेयजल, चेजिंग रूम और शौचालयों का निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार कर डीएम को सौंपा जा चुका है।