Rishikesh: इस रिपोर्टस को टीएचडीसी के भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग ने भू-तकनीकी से संबंधित आंकड़े एकत्र कर बनाया है।शुक्रवार को टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने रिपोर्ट्स का विमोचन किया।
डीजीएम कार्मिक डा.एएन त्रिपाठी ने बताया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग उत्तराखंड एवं अन्य प्रान्तों में भू-वैज्ञानिक एवं भू-तकनीकी क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जिसमें अनेक जगह से भू-तकनीकी से संबंधित आंकड़े एकत्र कर रिपोर्ट तैयार की जाती है। यहां पर भू-वैज्ञानिक नमूनों की जांच हेतु एक प्रयोगशाला भी स्थापित की गयी है।
इसी के तहत भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग द्वारा टिहरी पॉवर काम्प्लेक्स तथा वीपीएचईपी की रिपोर्ट्स को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस अवसर पर टीएचडीसी के निदेशक कार्मिक विजय गोयल, निदेशक वित्त जे बेहरा, निदेशक तकनीकी आरके विश्नोई, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी गुप्ता, कार्यकारी निदेशक एचएल भारज, कार्यकारी निदेशक मुहर मणि, महाप्रबंधक भू-विज्ञान एवं भू- तकनीकी गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।