शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे उस समाचार को तथ्यहीन एवं भ्रामक बताया है जिसमें कहा गया है कि परिवहन मंत्री ने प्रधान सचिव परिवहन और परिवहन आयुक्त के साथ बैठक कर प्रदेश में बसों के स्पेशल रोड टैक्स व टोकन टैक्स माफ करने और कार्यशील पूंजी की स्वीकृति बारे चर्चा की तथा इसे लागू कराने के लिए कार्य करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि उक्त विषय को लेकर कोई भी बैठक आयोजित नहीं की गई है। यह समाचार पूर्णतया तथ्यहीन है और यह लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाया जा रहा है।