शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू समाज सेवा ही नहीं अपितु विभागीय तालमेल स्थापित कर नई मिसाल बन चुके हैं। विभागीय सामंजस्य स्थापित किए जाने का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए संजय कुंडू ने वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक हिप्र अजय कुमार की सेवा निवृति के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जहां पुलिस की अनुशासनात्मक सेवा की झलक के बीच अजय कुमार को सम्मान प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक के इस सत्कार से भाव विभोर हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार ने इस सत्कार समारोह की पहल को विभागीय तालमेल की नींव करार दिया। पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था डा. खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक हिप्र शिमला अजय कुमार आगामी 31 अगस्त को अपना 36 वर्ष का सेवाकल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत हो रहें हैं । उनके सम्मान में आज पुलिस महानिदेशक, हिप्र संजय कुन्डू ने पुलिस मुख्यालय शिमला में दोपहर के भोजन का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुन्डू ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, शिमला अजय कुमार को पुलिस विभाग की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और सेवानिवृति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, शिमला अजय कुमार ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे वर्ष 1984 में भारतीय वन सेवा में नियुक्त हुए थे और अपने 36 वर्ष के सेवाकल के दौरान इन्होने पहली बार देखा कि किसी विभाग ने अन्य विभाग से सेवानिवृत हो रहे अधिकारी के सम्मान में प्रीति भोज का आयोजन किया हो। उन्होंने पुलिस महानिदेशक संजय कुन्डू की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विभागों के बीच में आपसी तालमेल बढाने में पदद मिलेगी । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था एन. वेणुगोपाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था डीके यादव, पुलिस महानिरीक्षक, एपीटी जेपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशासन पुलिस मुख्यालय पुनीता भारद्वाज अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।