नई दिल्ली,देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में शनिवार को गरज के साथ धूलभरी हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में कुछ गिरवाट आ सकती है. हालांकि, इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र में भी बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी ।

दरअसल, इधर दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आए दिन किसी ने किसी इलाके में हल्की बारिश हो रही है. इससे तामपान काफी नीचे गिर गया है. जबकि लोगों को गर्म हवाओं और लू से राहत मिली है. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया था. दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. कुछ ऐसा ही हाल गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद का नजर आ रहा था. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है ।

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा था कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज के साथ बारिश होगी ।