देहरादून। अक्सर हम प्लास्टिक की बोतलों को कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही प्लास्टिक की बोतलें घर की सजावट के काम भी आ सकती हैं। जी हां, इन प्लास्टिक की बोतलों से खूबसूरत नाइट लैंप बना सकते हैं। इसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा कि इस दीपावली पर राजधानी देहरादून में संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से प्लास्टिक की बोतलों से खूबसूरत नाइट लैंप तैयार किए गए हैं, जो बाजारों में मिलने वाले अन्य प्लास्टिक और कांच की झालरों से कहीं अधिक किफायती हैं। दरअसल प्रधानमंत्री के ‘लोकल पर वोकल’ के नारे को बुलंद करते हुए राजधानी देहरादून के संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से इस दीपावली पर प्लास्टिक की बोतलों से खूबसूरत नाइट लैंप तैयार कर ये संदेश देने का प्रयास किया गया है। किस तरह हम पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख कर प्लास्टिक वेस्ट को इधर-उधर फेंकने के बजाय उनका अपने घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लास्टिक बोतलों और उनके ढक्कन का इस्तमाल कर संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से उधर, जहां बाजारों में नाइट लैंप काफी महंगे दामों पर बेचे जाते हैं। वहीं संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से प्लास्टिक बोतल से तैयार किए गए ये लैंप मात्र 50 रुपए से 250 रुपए तक के मिल जाते हैं। एक तरह से ये लैंप आर्ट और क्राफ्ट का अनोखा मेल हैं। वहीं, क्रिएटिव आर्टिस्ट और पेशे से इंजीनियर शरद बताते हैं कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर 1 साल पहले प्लास्टिक की बोतलों से इस तरह के खूबसूरत लैंप ईजाद करने की शुरुआत की थी। क्योंकि ये लैंप दिखने में बेहद खूबसूरत और कीमतों में काफी किफायती हैं। इसलिए लोग इन्हें खरीदना भी पसंद कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क कर लैंपों को खरीद भी रहे हैं। हैंगिंग लैंप और टेबल इलेक्ट्रिक कैंडल्स तैयार किए गए हैं, जिनमें रंग-बिरंगी स्म्क् लाइटों का प्रयोग किया गया है।
दीपावली प्लास्टिक की बोतलों से बनेंगे सस्ते-आकर्षक लैंप
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…